52 लाख रुपये की स्मैक के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

विकासनगर। कोतवाली विकासनगर पुलिस ने 173.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक नशा तस्कर को किया गिरफ्तार। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को सीज कर दिया है। बरामद स्मैक की अनुमानित कीमत 52 लाख रुपए है।
थाना विकासनगर पुलिस द्वारा शुक्रवार देर रात्रि 12.44 बजे चैकिंग के दौरान हरबर्टपुर बस अड्डे के से आरिफ पुत्र लुकमान निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर, देहरादून उम्र 32 वर्ष को 173.33 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के विरुद्ध थाना विकासनगर में अन्तर्गत धारा 8/21/29/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है अभियुक्त को न्यायालय पेश किया जा रहा है ।
पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा स्मैक मेहराज निवास खुशहालपुर से लायी थी, जिसे वह पहाड से आने वाले ग्राहकों एवं चलते –फिरते फिरते ग्राहकों को बेचने के लिए लाया था। पुलिस मेहराज निवासी खुशहालपुर थाना सहसपुर, देहरादून की तलाश कर रही है ।
पुलिस टीम
01- निरीक्षक विनोद सिंह गुसाईं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
2–उ0नि0 सनोज कुमार चौकी प्रभारी हरबर्टपुर कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
3-उ0नि0 संदीप पंवार चौकी प्रभारी डाकपत्थर कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
4- कानि0 412 अनिल सालार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।
5-कानि0 1386 संजय कुमार कोतवाली विकासनगर जिला देहरादून।



