साईं सृजन पटल पत्रिका के 12वें अंक का एम्स के डाॅ. सहरावत ने किया विमोचन

देहरादून। साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका के 12 वें अंक का विमोचन एम्स के डाॅक्टर अमित सहरावत ने जोगीवाला में आयोजित एक कार्यक्रम में किया। डाॅ.सहरावत ने पत्रिका के निरंतर प्रकाशन का एक वर्ष पूर्ण होने और 12 वें अंक को एक विशेषांक के रूप में प्रकाशित करने पर संपादकीय टीम को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि आज साईं सृजन पटल मासिक पत्रिका उत्तराखंड में अपनी विशेष पहचान बना चुकी है। प्रत्येक माह की अंतिम तारीख को पाठकों को इसका इंतजार रहता है। पत्रिका में उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत, धार्मिक व साहसिक पर्यटन, पहाड़ी व्यंजनों, हर क्षेत्र में विशिष्ट उपलब्धियों सहित समसामयिक ज्ञानवर्धक लेखों को भी सचित्र प्रकाशित किया जा रहा है। इस अंक में जनजागरुकता के उद्देश्य से सारकोमा जैसे जटिल कैंसर रोग पर लेख को प्रमुखता से प्रकाशित किया गया है।
संपादक प्रो.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि आज से एक वर्ष पूर्व ‘उत्तराखंड में लेखन और सृजन के लिए सदैव प्रतिबद्ध’ सिद्धांत वाक्य के साथ पत्रिका का प्रकाशन आरम्भ किया गया था। संपादकीय टीम, विद्वान लेखकों और समस्त हितधारकों के सहयोग से पत्रिका ने एक वर्ष का सफर कुशलतापूर्वक तय किया है। उप संपादक अंकित तिवारी ने कहा कि प्रयास रहता कि पत्रिका का प्रत्येक अंक उत्तराखंड के संपूर्ण परिवेश को प्रतिबिंबित करे। पत्रिका में नवोदित लेखकों को सदैव प्रोत्साहित किया जाता है। सह संपादक अमन तलवाड़ ने कहा कि पत्रिका का प्रत्येक अंक वेबसाइट पर भी उपलब्ध है और विशिष्ट पुस्तकालयों में पत्रिका की हार्ड काॅपी का पूरा सेट भी उपलब्ध कराया जा रहा है। पत्रिका का ई-संस्करण पाठकों के बीच विमोचन के बाद अविलंब पहुंचा दिया जाता है।
इस अवसर पर डॉ. अमित सहरावत जो एम्स ऋषिकेश में कैंसर चिकित्सा विभाग में सह आचार्य पद पर कार्यरत हैं,को पत्रिका में लेखन सहयोग के लिए ‘लेखक श्री सम्मान’ से भी नवाजा गया। कार्यक्रम में श्रीमती नीलम तलवाड़, इंसाइडी क्रियेटिव मीडिया के सीईओ अक्षत तलवाड़ आदि मौजूद रहे।