देहरादून। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों की राज्यस्तरीय मीटिंग आज प्रांतीय अध्यक्ष डॉ केएस नपलच्याल की अध्यक्षता में होटल द्रोण रेजिडेन्सी में सम्पन्न हुई।
राजकीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा सेवा संघ (पंजीकृत) के प्रदेश मीडिया प्रभारी डॉ. डीसी पसबोला ने बताया कि आयुर्वेद चिकित्सकों की डीएसीपी सहित अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें सबसे महत्वपूर्ण मांग डीएसीपी लागू करवाने पर जोर दिया गया। मीटिंग का संचालन महासचिव डॉ० हरदेव सिंह रावत द्वारा किया गया।
डॉ० पसबोला ने बताया गया कि आगामी चुनाव द्वारा नवीन कार्यकारिणी गठन होने तक वर्तमान प्रान्तीय तथा जिला कार्यकारिणियों के विधि मान्य मान्यता हेतु सभी पदाधिकारियों द्वारा अनुमोदन किया गया।
मीटिंग में संयुक्त निदेशक डॉ० मिथिलेश कुमार सहित प्रान्तीय एवं जिला स्तरीय कार्यकारिणी के सभी सदस्य मौजूद रहे।