उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. वीएन खाली ने की साईं सृजन पटल की सराहना

देहरादून। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो.वी.एन.खाली ने साईं सृजन पटल के कार्यालय पहुंच कर अवलोकन कर प्रसन्नता जताई। कहा कि पटल की स्थापना से शैक्षिक परिदृश्य अब एक नए युग में प्रवेश कर रहा है। साईं सृजन पटल ने शिक्षा, सूचना और रचनात्मकता के क्षेत्र में नई ऊर्जा भर दी है। उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. खाली ने इस मंच का अवलोकन किया और इसे उत्कृष्टता का केंद्र करार देते हुए मुक्तकंठ से सराहना की।
प्रो. खाली ने कहा कि सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ द्वारा जनहित में उठाया गया यह कदम युवाओं को सृजनात्मकता की ओर प्रेरित करने वाला है। उन्होंने कहा कि यह मंच न केवल विद्यार्थियों को पत्रकारिता के विभिन्न पहलुओं जैसे समाचार लेखन, फीचर लेखन और साक्षात्कार कला से परिचित कराएगा, बल्कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तापरक माहौल भी तैयार करेगा।
‘साईं सृजन पटल’ के तत्वावधान में दी जाने वाली स्व. श्री साईं दास तलवाड़ मेधावी छात्रवृत्ति को भी उच्च शिक्षा निदेशक ने प्रेरणादायी बताया। उनके अनुसार, यह छात्रवृत्ति विद्यार्थियों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को जन्म देगी और युवाओं को उत्कृष्टता की ओर अग्रसर करेगी।इस मंच पर अभिलेखों का सुव्यवस्थित और आकर्षक संग्रह भी प्रदर्शित किया गया है, जो शिक्षा और सूचना के क्षेत्र में एक संदर्भ केंद्र के रूप में काम करेगा। यह विद्यार्थियों और शोधार्थियों को अध्ययन के नए अवसर उपलब्ध कराएगा। ‘साईं सृजन पटल’ मासिक पत्रिका के आगामी 13वें अंक के सफल प्रकाशन के लिए उच्च शिक्षा निदेशक ने इसके लिए अग्रिम शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह पत्रिका निश्चित रूप से युवाओं की रचनात्मक अभिव्यक्ति को मंच प्रदान करेगी। प्रो. के.एल. तलवाड़ की इस पहल ने न सिर्फ शिक्षा जगत में नई उम्मीद जगाई है, बल्कि समाज के लिए भी एक प्रेरक संदेश दिया है। यह प्रयास युवाओं को ज्ञान, प्रतिस्पर्धा और समाज सेवा की त्रिवेणी से जोड़कर विकास की नई दिशा प्रदान करता है।
साईं सृजन पटल संयोजक प्रो.तलवाड़ ने उच्च शिक्षा निदेशक को ‘लेखक श्री सम्मान’ का स्मृति चिन्ह व पत्रिका का नवीनतम अंक भेंट किया । इस अवसर पर नीलम तलवाड़, इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया के सीईओ अक्षत व प्रमोद कुमार आदि मौजूद रहे।