बड़कोट के लिए प्रस्तावित पेयजल योजना को शीघ्र पूरा करवाने की मांग
भाजपा नेता अजय रावत ने मुख्यमंत्री धामी को भेजा ज्ञापन
बड़कोट। भाजपा नेता अजय रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजकर नगर पालिका परिषद बड़कोट के लिए प्रस्तावित तिलाड़ी-बड़कोट पंपिंग पेयजल योजना को शीघ्र पूरा करवाने की मांग की है।
ज्ञापन में कहा गया है कि नगर पालिका परिषद बड़कोट में वर्तमान में संचालित पेयजल योजना है तब की है जब कुल आबादी दो हजार थी। जबकि, आज नगर की जनसंख्या लगभग 50 हजार है, जिससे यात्राकाल पानी की समस्या अत्यधिक हो जाती है। अजय रावत ने कहा कि बड़कोट में जल आपूर्ति के लिए तिलाड़ी-बड़कोट पंपिग पेयजल योजना स्वीकृत है। जिसकी प्रथम किस्त तीन वर्ष पूर्व अवमुक्त हो चुकी है। इस राशि से भुमि मुआवजा और सर्वे का कार्य किया गया, लेकिन अगली किस्त नहीं मिलने के कारण योजना अधर में लटकी हुई है।
रावत ने कहा कि पेयजल संकट से ग्रस्त बड़कोट की जनता जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर आंदोलन को मजबूर हो सकती है।