साइबर शातिरों ने IAS अफसर को भी नहीं छोड़ा, सचिव विनोद कुमार सुमन की बनाई फेक आईडी

देहरादून। किसी अज्ञात व्यक्ति ने सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन के नाम से धोखाधड़ी करने के उद्देश्य से फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया है। इस अकाउंट के जरिए लोगों को मैसेंजर पर मैसेज भेजे जा रहे हैं और मोबाइल नंबर मांगा जा रहा है।
इस फर्जी फेसबुक अकाउंट में सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन का फोटो गया है। इस फेसबुक अकाउंट से आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को स्वीकार न करें और तुरंत इसेFacebook को रिपोर्ट करें। यदि फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली है तो तुरंत अनफ्रेंड कर को रिपोर्ट करने का कष्ट करें।
सचिव विनोद कुमार सुमन ने सभी लोगों से अपील की है कि उनके नाम से बनाई गयी इस फर्जी फेसबुक को त्मचवतज करते हुए न्दतिपमदक कर दें। अपने मित्रों और परिचितों को भी इस बारे में सूचित कर दें ताकि वह भी इस प्रकार के फ्रॉड से बच सकें। किसी भी प्रकार से Facebook, messenger, WhatsApp, Instagram, Twitter आदि पर किसी भी प्रकार के प्रलोभन, लालच, किसी भी प्रकार का दबाव, किसी भी प्रकार का सौदा आदि कतई स्वीकार न करें, यह हानिकारक हो सकता है। यदि मैसेंजर में आपका फोन नंबर मांगा जा रहा है तो कतई अपना नंबर शेयर न करें।