राजनीति

कांग्रेसियों ने सेवलाकलां चौक पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका

मुख्यमंत्री से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की

देहरादून। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के पहाड़ विरोधी बयान पर अपना विरोध प्रकट करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज सेवला चौक पर मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल का पुतला फूंका।

कांग्रेस कार्यकर्ता आज सेवलाकलां चौक पर  कत्रित हुए एवं विधानसभा के भीतर सदन में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल द्वारा पहाड़ विरोधी बयान देने पर कड़ी आपत्ति दर्ज की। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री से मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल को बर्खास्त करने की मांग की। कांग्रेस नेता ओमप्रकाश सती बबन ने कहा प्रचंड बहुमत का अभिमान भारतीय जनता पार्टी के सिर चढ़ गया है। यह वही मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल हैं जो अपनी विधानसभा में लोगों को सड़क चलते पीट देते हैं। अब सदन के भीतर पहाड़ विरोधी वक्तव्य देकर उत्तराखंडियत का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हरिद्वार जिले के एक भाजपा नेता जो आजकल जेल में हैं, ने भी पूर्व में उत्तराखंड को लेकर अपशब्द कहे गए थे। उन्होंने कहा कि जनता 2027 में इसका हिसाब लेगी।

कांग्रेस नेता हरि प्रसाद भट्ट ने कहा के उत्तराखंड में सामाजिक गुलदस्ते को नष्ट करने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है। यहां पर प्रेम-स्नेह के साथ रहने वाले उत्तराखंडी लोगों में पहाड़-मैदान की बात करना अत्यंत की दुर्भाग्यपूर्ण है। सबसे बड़ा दुर्भाग्य है कि यह लोग आम नागरिक नहीं राज्य सरकार के मंत्री हैं और सदन के भीतर बैठकर के यह बातें कर रहे हैं। इनको इस योग्य जनता ने बनाया और जनता ही इनको सबक सिखाएगी।

पुतला दहन में अमन सिंह, सोनिया सिंह, राजेश मल्ल, अनिल थापा, अशोक बस्नेत, सीताराम नौटियाल, हरेंद्र गुसाईं, विष्णु प्रसाद, दीपक मधवाल, विजय उपाध्याय, मोहित, अंजना गुसाईं, संदीप जैन और सीता वालिया आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button