उत्तराखंड

आयुक्त गढ़वाल की चारधाम यात्रियों से अपील- कल ऋषिकेश से आगे न जाएं

मल्लीताल में भूस्खलन से दस मकानों को खतरा, पिथौरागढ़ में मकान के ऊपर गिरा पेड़

  • हरिद्वार में लगातार बढ़ रहा गंगा का जलस्तर, त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल तक पहुंचा पानी

देहरादून। उत्तराखंड में बारिश जमकर कहर बरपा रही है। आज पिथौरागढ़ के कुमोड में मकान के ऊपर एक पेड़ गिया। हांलाकि, पेड़ गिरने से कोई जनहानि तो नहीं हुई लेकिन मकान क्षतिग्रस्त हो गया। एसडीआएफ टीम द्वारा भारी बारिश के बीच काटकर हटाया गया।
उधर नैनीताल के चार्टर लॉज मल्लीताल के पास भूस्खलन के कारण 10 परिवार खतरे की जद में आ गए। एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुँचकर भारी बारिश के बीच 10 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।


हरिद्वार में गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। सभी घाटों पर यात्रियों को सचेत किया जा रहा है कि घाटो पर कोई भी व्यक्ति रात को ना रहे।
त्रिवेणी घाट पर नदी का जलस्तर आरती स्थल तक पहुंच गया है। आम जनमानस को जल पुलिस, एसडीआरएफ टीमों द्वारा अलर्ट किया जा रहा है।
आयुक्त, गढ़वाल मंडल विनय शंकर पाण्डेय ने 07 एवं 08 जुलाई, 2024 को गढ़वाल मंडल में भारी से भारी वर्षा होने की सम्भावना को देखते हुए चारधाम यात्रा हेतु जाने वाले श्रद्वालुओं से अपील की है कि वे 07 जुलाई को ऋषिकेश से आगे चारधाम की यात्रा प्रारम्भ न करें। जो तीर्थयात्री जिस जगह पर यात्रा पहुँच गये हैं, वे भारी वर्षा की संभावना के दृष्टिगत उसी स्थान पर विश्राम करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button