
प्रेषक,
ललित मोहन रयाल, अपर सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
सेवा में,
1. – समस्त अपर मुख्य सचिव, उत्तराखण्ड शासन ।
2. समस्त प्रमुख सचिव / सचिव, उत्तराखण्ड शासन।
3. आयुक्त, गढ़वाल / कुमाऊं, पौड़ी / नैनीताल।
4. समस्त जिलाधिकारी, उत्तराखण्ड।
5. – समस्त विभागाध्यक्ष / कार्यालयाध्यक्ष, उत्तराखण्ड।
कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-2
देहरादूनः दिनांक 08 जुलाई, 2024
विषयः स्थानांतरण सत्र 2024-25 के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक कार्मिक एवं सतर्कता विभाग, उत्तराखण्ड शासन के शासनादेश संख्या 221278/XXX(2)/2024/E-33080 दिनांक 28.06.2024 द्वारा स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये जाने की अन्तिम तिथि 10 जुलाई. 2024 निर्धारित की गयी है।
अतः शासन द्वारा सम्यक विचारोपरान्त स्थानान्तरण सत्र 2024-25 में लोक सेवकों के लिए वार्षिक स्थानान्तरण अधिनियम, 2017 की धारा-23 में स्थानान्तरण हेतु निर्धारित समय-सारणी में अग्रेत्तर परिवर्तन (स्थानान्तरण आदेश निर्गत किये जाने की अन्तिम तिथि 31 जुलाई 2024) किये जाने का निर्णय लिया गया है।
कृपया तदनुसार अग्रेत्तर कार्यवाही सुनिश्चित करने का कष्ट करें।
Signed by Lalit Mohan
Rayal
भवदीय.
(ललित मोहन रयाल)
Date: 08-07-2024 17:25:08 अपर सचिव ।
(४४४(2) / 2024 / E-33080 तददिनांक