देहरादून। टिहरी संसदीय क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी बॉबी पंवार ने आज राजपुर एवं कैंट विधान सभा के विभिन्न क्षेत्रों में पैदल चलकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर समर्थन एवं सहयोग की मांग करते हुए अपने लिए वोट मांगे।
बॉबी पंवार का जनसंपर्क अभियान उनके चुनावी कार्यालय नेशविला रोड से बकरावला ,डोभालवाला , चुक्खुवाला ,गुरु नानक इंटर कॉलेज , पी & टी कॉलोनी , ओंकार रोड़, पोस्टऑफिस राजपुर रोड से होते हुए पुनः कार्यालय पहुंचा। दोपहर बाद पुनः बॉबी पंवार ने मोहनपुर, स्मिथ नगर ,प्रेमनगर बाजार,शिवपुरी कॉलोनी, जनरल विंग , दशहरा मैदान , ठाकुर पुर में भी पैदल चलकर जनसंपर्क कर मतदाताओं से समर्थन एवं सहयोग मांगा। बॉबी पंवार ने कहा कि हम शहर में घर-घर जाकर मतदाताओं से समर्थन मांग रहे हैं और क्षेत्र के समस्त युवाओं एवं उनके अभिभावकों का भरपूर समर्थन उन्हें मिल रहा है ।
बॉबी पंवार ने कहा कि इस बार टिहरी लोकसभा की जनता टिहरी के इतिहास में एक नया अध्याय लिखने जा रही है। जनता ने बदलाव का मन बना लिया है। दोनों राष्ट्रीय पार्टियों के प्रत्याशियों से जनता नाखुश है। बॉबी पंवार के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क अभियान में राज्य आंदोलनकारी मनोज ध्यानी, किसान नेता भोपाल चौधरी, बॉबी टीम के राम कंडवाल, सुरेश सिंह ,भूपेंद्र कोरंगा,बिट्टू वर्मा , गणेश धामी, कृष्णा,संदीप कंडारी,नवीन चौहान, धीरेंद्र बुटोला , अतुल नेगी, विशाल चौहान सहित बड़ी संख्या में युवा उपस्थित रहे।