उत्तराखंड
शिक्षा विभाग से बड़ी खबर, मूल विद्यालयों से अन्यत्र अटैच शिक्षकों का ब्योरा तलब
डीजी झरना कमठान ने जारी किया आदेश
देहरादून। महानिदेशक, विद्यालयी शिक्षा, उत्तराखण्ड झरना कमठान ने अपने मूल विद्यालय और कार्यालय से अन्यत्र कार्यरत शिक्षकों तथा कर्मचारियों का विवरण औचित्य सहित उपलब्ध कराने का आदेश जारी किया है।
आदेश में कहा गया है कि विद्यालयी शिक्षा विभाग में विभिन्न स्तरों (यथा महानिदेशालय, प्रारम्भिक/माध्यमिक शिक्षा निदेशालय, अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण निदेशालय, बोर्ड कार्यालय, मण्डलीय/जनपदीय/विकास खण्ड स्तरीय कार्यालयों) से कुछ शिक्षकों और कार्मिकों को अपने मूल विद्यालय/कार्यालयों से अन्यत्र कार्ययोजित/ सम्बद्ध किया गया है, जिसके कारण कार्ययोजित शिक्षक-कार्मिक के मूल विद्यालय/कार्यालय में अध्यापन/ शासकीय कार्य प्रभावित हो रहा है।