Uncategories
महिला से मारपीट और शारीरिक संबंध बनाने का आरोपी दरोगा सस्पेंड

देहरादून। एक महिला ने सब इंस्पेक्टर पर मारपीट और शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाते हुए थाना राजपुर में आईपीसी की धारा 323, 506, 509, 354ख, 376 के तहत मुकदा दर्ज कराया है। महिला ने घटना 17 दिसंबर 2023 की दर्शाई है।
एसएसपी देहरादून ने आरोपी एसआई मनोज भट्ट को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। मामल की जांच उपनिरीक्षक भावना और पर्यवेक्षण क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर रीना राठौर द्वारा की जाएगी।