उत्तराखंड
उत्तराखंड का एक और लाल शहीद

रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड का एक और लाल देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। जनपद रुद्रप्रयाग के आगर, दशज्यूला गांव निवासी 15 गढ़वाल राइफल्स में तैनात हवलदार रविन्द्र सिंह आगर, दशज्यूला कल अरुणाचल प्रदेश में भारत मां की सेवा करते हुए शहादत को प्राप्त हो गए।
उनका पार्थिव शरीर आज रात्रि में रुद्रप्रयाग आर्मी कैंप में लाया जाएगा और कल 20 जनवरी 26 को प्रातः 7 बजे पार्थिव शरीर को उनके पैतृक गांव आगर, दशज्यूला लाया जाएगा। उसके बाद सैन्य सम्मान के साथ अंत्येष्टि रुद्रप्रयाग संगम पर की जाएगी।



