उत्तराखंड का एक और लाल देश सेवा के लिए शहीद
मेजर प्रणय नेगी लेह में हाई एल्टीट्यूड में तैनाती के दौरान शहीद
देहरादून। उत्तराखंड का एक और लाल देश सेवा के लिए शहीद हो गया। भानियावाला के संगतियावाला गांव निवासी मेजर प्रणय नेगी 36 लेह में हाई एल्टीट्यूड में तैनाती के दौरान आक्सीजन की कमी के कारण स्वास्थ्य खराब होने से शहीद हो गए। प्रणय नेगी 18 आर्टिलरी बटालियन में मेजर थे। मेजर का पार्थिव शरीर बुधवार शाम तक भानियावाला पहुंचने की संभावना है। उनका अंतिम संस्कार हरिद्वार में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेजर प्रणय नेगी जी के शहीद होने पर गहरा दुःखद व्यक्त करते हुए कहा कि देश की आन, बान और शान की रक्षा हेतु दिया गया प्रणय नेगी का सर्वोच्च बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। उन्होंने ईश्वर से पुण्यात्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।
मेजर प्रणय नेगी के शहीद होने की खबर सुनकर परिवार में कोहराम मच गया। मेजर के रिश्तेदारों और आसपास के लोगों ने शहीद मेजर के घर जाकर परिजनों को सांत्वना दी।
शहीद मेजर तीन भाई-बहनों सबसे बड़े थे। तीन साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। उनका डेढ़ साल का एक बेटा है। प्रणय नेगी 2013 में आईएमए से पासआउट होकर सेना में लेफ्टिनेंट बने थे। वो मूलरूप से थाती डांगर गांव कीर्तिनगर टिहरी के रहने वाले थे।