उत्तरकाशी। राजस्व उप निरीक्षक हर्षिल ने बताया कि 11 अगस्त 24 को 06 ट्रैकर तथा 03 गाइड, जिसमें 2 महिलाएं एवं 7 पुरूष शामिल हैं, झाला से अवाना बुग्याल ट्रैकिंग के लिए रवाना हुए।
कल 12 अगस्त को अपराह्न ढाई बजे एक महिला ट्रैकर द्विव्या नागर (26) निवासी गजियाबाद डाकिया नदी को पार करते समय अचानक पैर फिसलने के कारण नदी में बह गई। घटना की सूचना मिलते ही राजस्व विभाग के 3, वन विभाग के 4 कार्मिक तथा पुलिस के 7 कार्मिक घटना स्थल पहंुचे। रेस्क्यू टीम ने 8 ट्रैकरों को रात्रि विश्राम हेतु सुरक्षित झाला पुहंचाया गया। लापता महिला ट्रैकर की खोजबीन के लिए आज सुबह 7 बजे पुनः एसडीआरएफ, पुलिस, वन विभाग तथा राजस्व विभाग की संयुक्त टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो गई।
राजस्व उप निरीक्षक ने बताया कि यह ट्रैकर दल बिना वन विभाग की अनुमति के ट्रैकिंग के लिए निकले हैं तथा इनकी कोई ट्रैकिंग एजेंसी नहीं है।