दर्दनाक: स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम बच्चों के ऊपर गिरा पेड़, मौत

नई टिहरी। घनसाली क्षेत्र में स्कूल से घर लौट रहे दो मासूम बच्चों के ऊपर आंधी तूफान होने से चीड़ का पेड़ गिर गया, जिससे दोनों बच्चों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहंुची और दोनों छात्रों के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हैं। दोनों मासूमों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार नैल, पिलखी गांव निवासी आरव बिष्ट (16) पुत्र दरमियान सिंह और मानसी (14) पुत्री ईश्वर सिंह जीआईसी घुमेटीधार में पढ़ते क्रमशः 10वीं और 9वीं में पढ़ते थे। शनिवार को स्कूल के छुट्टी होने के बाद दोनों पैदल घर लौट रहे थे। इसी दौरान तेज बारिश और तूफान शुरू हो गया गया। तुफान से एक चीड़ का पेड़ उनके ऊपर गिर गया। पेड़ की चपेट में आने से दोनों छात्र छात्राओं की मौत हो गई। स्कूल से लौट रहे अन्य छात्रों ने ग्रामीणों को घटना की सूचना दी। इसके बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचे।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहंुची और दोनों छात्रों के शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे। घटना से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर हैं।