अपराध
बड़कोट पुलिस ने 710 ग्राम चरस के साथ दो तस्करों को दबोचा

बड़कोट। थाना बड़कोट पुलिस ने शनिवार रात को दोबाटा के पास अल्टो कार से चरस की तस्करी करते दो तस्करों हरदयाल पुत्र हीरपाल चंद निवासी ग्राम मठृ, पुरोला और प्रदीप राणा पुत्र उपेन्द्र निवासी ग्राम कुंशाला, बड़कोट को 710 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद चरस की कीमत करीब 1.40 लाख रुपए बताई जा रही है।
दोनों के विरुद्ध थाना बड़कोट पर 8/20/60 NDPS Act के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया।



