उत्तराखंड
नरकोटा के पास नदी में गिरा वाहन, एक शव बरामद

श्रीनगर गढ़वाल। रुद्रप्रयाग-श्रीनगर मोटर मार्ग पर शुक्रावार देर नरकोटा के पास एक बोलेरो कैंपर नदी में गिर गया। रात अधिक होने के कारण बोलेरो कैंपर का कुछ पता नहीं चला, लेकिन एक शव नदी के किनारे पड़ा मिला, जिसे एसडीआरएफ ने जिला पुलिस को सौंप दिया।
कल 16 जनवरी 2026 की रात्रि करीब 11.3. बजे सडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि श्रीनगर रोड पर नरकोटा के पास एक बोलेरो कैंपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की रतूड़ा पोस्ट से उप निरीक्षक आशीष डिमरी के नेतृत्व में रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची।
वाहन संभवतः नदी में गिरा हुआ है, जो रात्रि अधिक होने के कारण घटनास्थल से दिखाई नहीं दे रहा था। एसडीआरएफ को नदी किनारे से एक शव मिला, जिसे कड़ी मशक्कत कर रोप स्ट्रेचर की सहायता से रोड हेड पर लाया गया। शव को जिला पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया।



