उत्तराखंड
पिथौरागढ़ में कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत

पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ जिले में शुक्रवार देर रात सातसिलिंग-थल मोटर मार्ग पर रिण बिछुल के पास एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई है। हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने घायल व्यक्ति को खाई से निकालकर अस्पताल भेजा। एसडीआरएफ की टीम ने दोनों शवों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया और स्थानीय पुलिस के हवाले कर दिया।
मृतकों का नाम-पता
हयात सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह, आयु 38 वर्ष, निवासी ग्राम सातसीलिंग, पिथौरागढ़
संजय कुमार पुत्र प्रेम राम, आयु 32 वर्ष, निवासी ग्राम पंडा, पिथौरागढ़



