सिर्फ घोषणाओं में बनी सर बडियार के आठ गांवों को जोड़ने वाली सड़क

पुरोला। पुरोला विधानसभा के सर बडियार क्षेत्र के आठ गांव के ग्रामीण आज भी सड़क का सपना पूरा होने का इंतजार कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि विधायक दुर्गेश्वर लाल के चार साल के कार्यकाल में सड़क निर्माण की सिर्फ घोषणाएं हुईं, लेकिन धरातल पर काम शुरू नहीं हो पाया।
ग्रामीणों का आरोप है कि हर बार कागजों में योजनाएं बनती हैं, लेकिन जमीनी स्तर पर सड़क आज भी शून्य है। ग्रामीणों ने सोशल मीडिया से लेकर इलेक्ट्रॉनिक और प्रिंट मीडिया तक हर प्लेटफॉर्म पर अपनी आवाज बुलंद की। लेकिन, जनप्रतिनिधियों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। स्थानीय लोगों का कहना है कि आठ गांवों की इस सड़क को जल्द से जल्द धरातल पर लाया जाए।
ग्रामीणों का कहना है कि पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल पुरोला विधानसभा क्षेत्र की कई सड़कों का भूमिपूजन और लोकार्पण कर चुके हैं। कई योजनाओं के लिए बजट भी लाए, लेकिन सर बडियार क्षेत्र की ओर उनकी नजर आखिर कब पड़ेगी?



