डाॅ.शोभा रावत को साईं सृजन पटल ने ‘लेखक श्री सम्मान’ से नवाजा

देहरादून। साईं सृजन पटल द्वारा राजकीय महाविद्यालय कल्जीखाल पौड़ी गढ़वाल में कार्यरत असिस्टेंट प्रोफेसर हिन्दी को ‘लेखक श्री सम्मान’ से सम्मानित किया गया। सोमवार को पटल के संस्थापक प्रो.के.एल.तलवाड़ व सलाहकार मंडल की वरिष्ठ सदस्या सेवानिवृत्त प्राचार्य प्रो.जानकी पंवार ने पटल के कार्यालय में डाॅ.शोभा रावत को ‘लेखक श्री सम्मान’ स्मृति चिन्ह व पत्रिकाओं का एक सेट भेंट किया।
उल्लेखनीय है कि डाॅ.रावत ‘साईं सृजन पटल’ पत्रिका के आरंभ से अब तक एक दर्जन से अधिक मौलिक लेख पत्रिका को उपलब्ध करवा चुकी हैं। गढ़वाली व्यंजन और गढ़वाली बोली से जुड़े विषयों पर उनकी गहरी पकड़ है। प्रो.तलवाड़ ने कहा कि नवोदित लेखकों को प्रोत्साहित करना पटल का प्रमुख उद्देश्य है।
प्रो.जानकी पंवार ने बताया कि डाॅ.शोभा रावत के उत्कृष्ट कार्यों का मूल्यांकन वे कोटद्वार कालेज में प्राचार्य पद पर रहते हुए कर चुकी हैं। डाॅ. शोभा रावत ने पुरस्कार ग्रहण करते हुए कहा कि यह उनका परम सौभाग्य है कि वे इतने वरिष्ठ शिक्षाविदों के हाथों से सम्मानित हो रही हैं। अब लेखक और सृजन के प्रति उनकी जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गई है और वे इस कसौटी पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी।
इस अवसर पर नीलम तलवाड़, इंसाइडी क्रिएटिव मीडिया के सीईओ अक्षत व उनका स्टाफ मौजूद रहा।



