उत्तराखंड
गालीबाज ग्राम पंचायत विकास अधिकारी निलंबित

हरिद्वार। जिला पंचायत राज अधिकारी ने खानपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अकिंत कुमार को निलंबित कर दिया है। सोशल मीडिया पर उनकी एक ऑडियो क्लिप वायरल हुई थी, जिसमें वह फोन पर किसी व्यक्ति से गाली-गलौच करते हुए सुनाई दे रहे हैं। विभाग ने उनसे स्पष्टीकरण मांग था, लेकिन उन्होंने स्पष्टीकरण नहीं दिया।
ग्राम पंचायत विकास अधिकारी अंकित कुमार को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करते हुए सहायक विकास अधिकारी (पं०) बहादराबाद के कार्यालय में सम्बद्ध किया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी अतुल प्रताप सिंह की ओर से जारी निलम्बन आदेश में कहा गया है कि निलम्बन अवधि में अंकित कुमार को वित्तीय हस्तपुस्तिका खण्ड-2 भाग-2 में 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता, अर्ध औसत वेतन/वेतन पर देय मंहगाई भत्ता भी देय होगा।