गुलाबी कांठा ट्रेकः पर्यटन सचिव ने पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
बड़कोट में स्थानीय होटल व्यसायियों ने दल का किया स्वागत

देहरादून/बड़कोट। “ट्रेक ऑफ दी ईयर 2025” के अंतर्गत चयनित उत्तरकाशी जिले में स्थित गुलाबी कांठा ट्रेक के पहले ट्रेकिंग दल को आज पर्यटन सचिव धीरेज गर्ब्याल ने देहरादून स्थित ट्रेक दी हिमलायाज (टीटीएच) के कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले दल में 21 सदस्य शामिल थे, जो देश के विभिन्न राज्यों से आए हैं। यह दल देहरादून से स्यानाचट्टी के लिए रवाना हुआ और कुल 6 दिन की गुलाबी कांठा ट्रेक यात्रा करेगा।
गुलाबी कांठा ट्रेक की विशेषता यह है कि इसे सालभर किसी भी मौसम में किया जा सकता है। आने वाले समय में यह ट्रेक बड़ी संख्या में देश-विदेश के ट्रेकर्स को आकर्षित करेगा और उत्तराखण्ड पर्यटन के लिए एक महत्वपूर्ण आकर्षण बनेगा।
कार्यक्रम में पर्यटन एसीईओ बंसी लाल राणा, जिला पर्यटन अधिकारी उत्तरकाशी कमल किशोर जोशी, पर्यटन प्रचार अधिकारी उत्कर्ष, ट्रेक दी हिमलायाज के सीईओ राकेश पंत एवं सह-संस्थापक संदीप रावत, यूटीडीबी एडवेंचर लैंड एक्सपर्ट शीतल राज, एडवेंचर विंग की सीमा नौटियाल सहित अनेक यूटीडीबी एवं ट्रेक दी हिमलायाज की टीम उपस्थित रही।
स्थानीय होटल व्यसायियों ने दल का किया स्वागत
बड़कोट। स्थानीय होटल व्यवसायी श्याम सिंह, चौहान, विवेक चौहान, नितिन रावत, सुरेश असवाल एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं अन्य विभाग के लोगो ने दोबाटा में स्क्रीनिंग प्वांइट पर ट्रैकिंग दल का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया। होटल व्यवसाईं श्याम सिंह चौहान ने ट्रैकिंग दल को गुलाबी कांठा ट्रैक के बारे में विस्तृत से जानकारी दी।
आज रात यह दल निसणी गांव मे विजय पंवार की देखरेख में रहेगा। कल 19 सितम्बर को इस दल के पहुंचने के उपलक्ष मे मेले का आयोजन किया जाएगा।