पटवारी, वीपीडीओ और वीडीओ परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग
आपदा के कारण युवाओं को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में आ सकती है दिक्कत
देहरादून। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आई आपदा के कारण युवाओं ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष से 21 सितम्बर 2025 को प्रस्तावित पटवारी, वीपीडीओ और वीडीओ परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग की है।
युवाओं का कहना है कि राज्य में चारों तरफ भारी आपदा के कारण अधिकांश सड़कें बंद हैं तथा जन-जीवन बुरी तरह प्रभावित हो रखा है। इससे छात्रों को परीक्षा केंद्रों में जाने के लिए भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
युवाओं ने पटवारी, वीपीडीओ और वीडीओ (स्नातक स्तरीय परीक्षा) की तिथि 15 दिन से एक माह आगे करने की मांग की ताकि अनेक वर्षों से तैयारी कर रहे सभी युवाओं को परीक्षा में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सके।
जीएस वीजन के प्रबंधक अरविन्दर सिंह कहा कहना है कि कहा यह 2025 की ग्रुप सी की सबसे बड़ी परीक्षा है। आगे यह परीक्षा दोबारा 2026 में कब होगी, कोई उम्मीद नहीं है। बहुत सारे बच्चे सरकारी नौकरी लेने का सपना लेकर बैठे हैं। उन्होंने कहा कि आपदा के कारण यदि कोई युवा परीक्षा में नहीं पहुंच पाता है तो यह उसके साथ भेदभाव होगा।