उत्तराखंड
ऊर्जा निगम में इंजीनियरों के बम्पर प्रमोशन

देहरादून। आज ऊर्जा भवन मुख्यालय में मुख्य सचिव एवं अध्यक्ष, यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएन लि० आनन्द बर्द्धन की अध्यक्षता में ऊर्जा के तीनों निगमों की विभागीय चयन समिति की बैठक हुई, जिसमें डा० अहमद इकबाल, अपर सचिव (ऊर्जा), उमेश नारायण पाण्डेय, अपर सचिव (औद्योगिक विकास) व तीनों निगमों के प्रबन्ध निदेशकों एवं अन्य निदेशकों ने चयन समिति सदस्य के रूप में प्रतिभाग किया। समिति द्वारा विभागीय नियमावली एवं आदेशों के विचारोपरान्त तीनों निगमों में वर्तमान में रिक्त पदों एवं 30 जून 2026 तक होने वाले परिणामी रिक्तयों को सम्मिलित करते हुए कुल 27 पदों के सापेक्ष अधिकारियों की पदोन्नति पर संस्तुति की गई।