हरित योग दिवस पर बड़कोट में योग शिविर
बड़कोट एवं आसपास से बड़ी संख्या में आए लोगों ने शिविर का लाभ उठाया

बड़कोट। हरित योग दिवस पर आज आयुर्वेदिक चिकित्सालय एवं पंचक्रम केंद्र बड़कोट के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनमोहन सिंह राणा और नोडल अधिकारी डॉ. स्वाति भंडारी की ओर से हैलीपैड में योग शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि नरोत्तम दत्त रतूड़ी एवं चारधाम यात्रा के स्थानीय नोडल अधिकारी(स्वास्थ्य विभाग) श्याम सिंह चौहान ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया।
शिविर में मुख्य वक्ता मुख्य फार्मेसी अधिकारी नागेंद्र दत्त सेमवाल, योग प्रशिक्षिका शशिबाला रावत, मुख्य फार्मेसी अधिकारी रश्मि भट्ट, फार्मेसी अधिकारी आनंद राणा व शशि रावत, योग सहायक कुलबीर सिंह तथा पंचक्रम सहायक दयालाल एवं बिंदु चौहान आदि उपस्थित रहे।
मुख्य फार्मेसी अधिकारी सेमवाल एवं नोडल अधिकारी श्याम चौहान ने मानव शरीर मे योग करने से फायदे के बारे मे लोगो को विस्तृत जानकारी दी। बड़कोट एवं आसपास से बड़ी संख्या में आए लोगों ने शिविर का लाभ उठाया।