उत्तराखंड की समृद्ध विरासत को संजो रही ‘साईं सृजन पटल’ पत्रिका : डा.हर्षवंती बिष्ट

देहरादून। अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित पर्वतारोही व सुप्रसिद्ध पर्यावरणविद डा.हर्षवन्ती बिष्ट ने अपने आवास बसंत विहार में ‘साईं सृजन पटल’ के सातवें अंक का विमोचन किया। पत्रिका के नियमित प्रकाशन पर उन्होंने संपादक मण्डल को शुभकामनाएं दी।
उन्होंने कहा कि इस पत्रिका के माध्यम से उत्तराखंड की संस्कृति और समृद्ध विरासत को पाठकों के सम्मुख लाने का सराहनीय कार्य किया जा रहा है। पत्रिका में संकलित सामग्री अपने आप में सृजनात्मकता और रोचकता को समेटे हुए है। जीवन में कठिन संघर्ष से आगे बढ़ी प्रतिभाओं को पत्रिका में यथोचित सम्मान और स्थान दिया गया है। उत्तराखंड के धार्मिक व साहसिक पर्यटन पर केंद्रित लेख पाठकों का कुशल मार्गदर्शन कर रहे हैं।
‘साईं सृजन पटल’ पत्रिका के संपादक डा.के.एल.तलवाड़ ने कहा कि पत्रिका में नवोदित लेखकों की रचनाओं को समुचित महत्व दिया गया है। इसके अलावा समसामयिक विषयों के साथ ऋतुओं से जुड़ी सामग्री का भी समावेश करने का प्रयास किया गया है। उप संपादक अंकित तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड में सफलता की कहानी लिख कर अपनी पहचान बनाने वालों को भी पाठकों के सम्मुख लाया जा रहा है,जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिले। अपने प्रकाशन के मात्र सात माह में ही पत्रिका पाठकों के बीच लोकप्रिय हो रही है और लोग इससे जुड़ रहे हैं। सुधी पाठकों को ‘साईं सृजन पटल’ के नवीनतम अंक की प्रतीक्षा रहती है।