शिक्षा

स्कूलों में कल से भारतीय भाषा उत्सव, 11 दिसम्बर तक अलग-अलग थीम पर होंगे कार्यक्रम

शिक्षा विभाग ने जारी किया एक सप्ताह का कार्यक्रम

देहरादून। 11 दिसंबर, 2024 को महाकवि सुब्रमण्य भारती की जयंती के उपलक्ष्य में स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय द्वारा एक सप्ताह तक “भारतीय भाषा उत्सव” मनाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष इस कार्यक्रम का विषय “भाषाओं के माध्यम से एकता” Unity through Languages” निर्धारित किया गया है। उत्तराखंड के सभी विद्यालों में 04 दिसम्बर से 11 दिसंबर 2024 तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्रतियोगिताओं और शैक्षिक गतिविधियों की श्रृंखला की योजना के अनुरूप इस उत्सव को मनाया जाना है।

प्रथम दिवस 04 दिसंबर 2024, बुधवार ‘भाषा और प्रकृति में सामंजस्य’ (Harmony in Langauge & Nature)

द्वितीय दिवस 05 दिसंबर 2024, गुरुवार ‘भाषाओं और प्रौद्योगिकी का सम्मिश्रण- डिजिटल युग में शब्दोंकी शक्ति’ (Blending Languages and Technology: The Power of Words in Digital Age)

तृतीय दिवस 06 दिसंबर 2024, शुक्रवार ‘भाषा और साहित्य अंतर्संबंध’ ( Langauge & Litrature: The Intersection)

चतुर्थ दिवस 07 दिसंबर 2024, शनिवार ‘भाषा मेला’ (Language Fair)

पंचम दिवस 09 दिसंबर 2024. सोमवार ‘अभिव्यक्ति की वाक्पटुता’ ऑरेटरी कौशल गतिविधियाँ (The Eloquence of Expression- Oratory skill activities)

षष्ठम दिवस 10 दिसंबर 2024, मंगलवार ‘भाषा और समुदाय’ (Language & Community)

• सप्तम दिवस 11 दिसंबर 2024, बुधवार ‘भाषा, संस्कृति और हमः एक क्षेत्रीय उत्सव (Langauge, Culture and Us: A regional Fiesta)

राज्य शैक्षिक अनुसंधान परिषद की निदेशक अकादमिक शोध एवं प्रशिक्षण बन्दना मव्याल ने अधीनस्थों के कार्यक्रम के अनुसार गतिविधियों को सम्पादित करने के साथ ही कार्यक्रम सम्बन्धी गतिविधियों का संक्षिप्त विवरण, फोटोग्राफ, छोटे वीडियो आदि एससीईआरटी उत्तराखण्ड को Email- scertcurriculum@gmail.com पर प्रत्येक दिवस को अपराह्न में अनिवार्यतः उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button