नौगांव।आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव के अंतर्गत उपकेंद्र नौगांव प्रथम में प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान मनाया गया, जिसमें गर्भवती महिलाओं को सम्मानपूर्वक एवं गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराई गई एवं गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली गर्भवती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत 500-500 रुपए के चेक प्रदान किया गए।
एएनएम पूजा परमार राणा के द्वारा स्वयं के व्यय से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाली तीन गर्भवती महिलाओं को पोषाहार (अंडे, चना, गुड़, अनार आदि) वितरित किया गया। इस अवसर पर डॉ रोहित भंडारी चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नौगांव ने सरकार द्वारा प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के बारे में विस्तार से बताया एवं डॉ हरदेव पंवार ने भी सुरक्षित प्रसव के प्रति जागरूक रहने की सलाह ।
डॉ पलक ने गर्भवती महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें स्वास्थ्य संबंधी जानकारी दी तथा एएनएम पूजा परमार राणा ने गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण कर उनकी बर्थ प्लान बनवाया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य निरीक्षिका यशोदा परमार, पार्ट टाइम दाई पिंगला, आशा कार्यकत्रियां बिजली देवी, सुभद्रा, ऊषा, विनिता, ज्योति, रमिना आदि मौजूद रहे।