नौगांव। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर आज आंगनबाड़ी केंद्र एवं प्राथमिक विद्यालय मुंगरा में बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता के लिए प्रेरित किया गया।
आंगनबाड़ी सुपरवाइजर ऊषा जोशी ने बच्चों को व्यक्तिगत स्वच्छता की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शौच के पश्चात, भोजन से पूर्व एवं पश्चात हाथों को साबुन से अच्छी तरह धोएं। एएनएम पूजा परमार राणा ने बताया के कृमि संक्रमित बच्चों में कुपोषण और खून की कमी होती है, जिसके कारण थकावट, संपूर्ण शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है। उन्होंने कहा कि बच्चे देश का भविष्य हैं। बच्चों के स्वास्थ्य का ख्याल रखना हमारा पहला कर्तव्य है।
इस दौरान सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली भी खिलाई गई। इस अवसर पर आंगनबाड़ी कार्यकत्री बामो देवी, रीना परमार, सहायिका वासुदेवी परमार तथा अध्यापिका कृष्णा डिमरी आदि मौजूद थे।