छात्रवृत्ति घोटाले में ED ने दाखिल की चार्जशीट
चार्जशीट में समाज कल्याण के तत्कालीन अफसरों समेत आठ नाम शामिल
देहरादून । उत्तराखंड के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घपले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समाज कल्याण विभाग के तत्कालीन अधिकारी गीताराम नौटियाल और अनुराग शंखधर समेत आठ लोगों के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी है। तीन आरोपी एक शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी हैं। इस चार्जशीट पर स्पेशल ईडी कोर्ट आगामी 30 अगस्त को संज्ञान लेगी।
उत्तराखंड में वर्ष 2017 में यह घपला उजागर हुआ था। करोड़ों के इस घोटाले में 2019 में एसआईटी का गठन किया गया, जिसने देहरादून और हरिद्वार के कई शिक्षण संस्थानों और सरकारी अफसरों के खिलाफ 100 से अधिक मुकदमे दर्ज किए। दूसरे राज्यों के शिक्षण संस्थान और संचालक भी आरोपी बनाए गए। इस बीच वर्ष 2022 से ईडी ने भी इस घपले में शामिल शिक्षण संस्थानों और सरकारी अफसरों को नोटिस भेजने शुरू कर किए। कई संस्थानों की संपत्तियां अटैच की गई। करीब ढाई साल की जांच के बाद ईडी ने पहले दौर की चार्जशीट स्पेशल ईडी कोर्ट में फाइल कर दी है। इस चार्जशीट में आठ लोगों पर मनी लांड्रिग के आरोप का जिक्र है।
इनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल
ईडी सूत्रों के अनुसार वली ग्रामोद्योग विकास संस्थान ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल, सचिव संजय बंसल, कोषाध्यक्ष नरुद्दीन गाजी, तत्कालीन समाज कल्याण अफसर अनुराग शंखधर एवं गीताराम नौटियाल, तत्कालीन सहायक समाज कल्याण अधिकारी सोमप्रकाश, मुनेश कुमार और विनोद कुमार नैथानी के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ मनी लांड्रिग ऐक्ट-2002 (पीएमएलए) के तहत चार्जशीट दाखिल की गई है।