- पुलिस जल्द साक्ष्यों को पुख्ता करने के लिए ले सकती है अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड
देहरादून। देहरादून आईएसबीटी में नाबालिक बालिका के साथ हुई दुष्कर्म की घटना के संबंध में थाना पटेल नगर पर पंजीकृत मु०अ०सं० – 517/24 धारा 70(2) BNS तथा 5(g)/6 पोक्सो अधिनियम के अभियोग में प्रकरण की संवेदनशीलता व अभियोग की गुणवत्तापूर्ण विवेचना सुनिश्चित करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के नेतृत्व में SIT का गठन किया गया है।
SIT द्वारा दिल्ली से doon तक बस चलने से, बीच में रुकने वाले ढाबा आदि से लेकर isbt तक कि फुटेज लेने के लिए surveillance टीम लगायी है। SIT जल्द साक्ष्यों को पुख्ता करने के लिए ले सकती है अभियुक्तों का कस्टडी रिमांड,साथ ही SIT में नियुक्त सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि उक्त अभियोग के सभी पहलुओं पर गहन विवेचना कर घटना में शामिल सभी अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी एवं सुसंगत साक्ष्यों को एकत्र किया जाए साथ ही उक्त साक्ष्यों के आधार पर माननीय न्यायालय में भी अभियुक्तों के विरुद्ध ठोस पैरवी सुनिश्चित की जाए। एसएसपी देहरादून द्वारा नियमित रूप से एसआईटी द्वारा की जा रही है कार्रवाई की प्रतिदिन समीक्षा की जाएगी।
अभियोग की विवेचना हेतु गठित एसआईटी का विवरण
- प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर SIT प्रभारी
- अनिल जोशी, क्षेत्राधिकारी सदर
- रीना राठौर, क्षेत्राधिकारी प्रेम नगर
- निरीक्षक कमल कुमार, प्रभारी निरीक्षक पटेल नगर
- निरीक्षक शंकर सिंह बिष्ट, प्रभारी SOG नगर
- म०उ०नि० ज्योति कन्याल, थाना पटेल नगर
- म०उ०नि० विनियता चौहान, थाना कैंट
- उ०नि० आशीष कुमार, प्रभारी फील्ड यूनिट