उत्तराखंड
SDRF के जज्बे को सलाम
सोनप्रयाग से भीमबली के बीच फंसे यात्रियों को वैकल्पिक मार्ग बनाकर सुरक्षित निकाला
रुद्रप्रयाग। श्री केदारनाथ यात्रा मार्ग पर सोनप्रयाग से भीमबली के बीच पैदल मार्ग पर फंसे हुए यात्रियों को एसडीआरएफ की टीमों द्वारा दुर्गम पहाड़ी रास्तों से होकर वैकल्पिक मार्ग बनाकर यात्रियों को सुरक्षित निकाला जा रहा है।
सेनानायक एसडीआरएफ मणिकांत मिश्रा के निर्देशानुसार श्री केदारनाथ एवं लिंचोली से 02 टीम नीचे की ओर रेस्क्यू कार्य करते हुए आ रही हैं।