उत्तराखंड

महंत केशवगिरी महाराज चौथे दिन भी भूखहड़ताल पर डटे रहे

महिलाओं और पुरुषों ने भजन-कीर्तन कर सरकार से जल्द पम्पिंग पेयजल योजना को स्वीकृति देने की मांग की

बड़कोट। बड़कोट में पम्पिंग पेयजलयोजना की वित्तीय स्वीकृति को लेकर महंत केशवगिरी महाराज चैथे दिन भी भूखहड़ताल पर डटे रहे। मंगलवार को बड़ी संख्या में लोगों ने अनशन स्थल पर पहंुचकर उन्हें अपना समर्थन दिया। अनशन स्थल पर महिलाओं और पुरुषों ने भजन-कीर्तन कर धामी सरकार से जल्द पम्पिंग पेयजल योजना को स्वीकृति देने की मांग की।

उल्लेखनीय है कि कि बड़कोट के लोग यमुना नदी से प्रस्तावित तिलाड़ी पम्पिंग पेयजल योजना की स्वीकृति की मांग को लेकर 6 जून से धरना दे रहे हैं। जबकि, 6 जुलाई से महन्त केशवगिरी महाराज भूखहड़ताल पर बैठे हुए हैं।

आज अनशन स्थल पर प्रवीन सिंह, केदार सिंह, जय हो ग्रुप संयोजक सुनील थपलियाल, सहकारी समिति के अध्यक्ष अजय सिंह रावत, सोहन, भूपेंद्र, अजय सिंह बाडिया, हिम्मत सिंह असवाल, रमेश सिंह, परशुराम जगूड़ी, सत्य प्रसाद, जगदीश, सचिन, मनीषा, उषा, मीनाक्षी, झावर सिंह, गीता बहुगुणा, प्रियंका, कविता, रीना, आराधना, अर्चना, अमित, मनमोहन सिंह, देवेंद्र सिंह, शांति बेलवाल, रणवीर सिंह, दीपक, सीमा बिजल्वाण, कुसुम सेमवाल, ऊमा जगूड़ी, नीरज रावत, आजाद डिमरी, बीना, सरिता, प्रियंका रावत, अनिता, कमला, सरोजनी, अरुणा रावत सहित दर्जनों महिलाएं व नगरवासी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button