देहरादून। उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग ने उत्तराखण्ड सम्मिलित राज्य (सिविल) प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा, 2024 के अन्तर्गत विभिन्न विभागों में रिक्त 189 पदों पर सीधी भर्ती के माध्यम से चयन के 14 मार्च 2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया था। विज्ञापन में पुलिस उपाधीक्षक के 17 पद विज्ञापित किये गये थे। लेकिन, 07 जून, 2024 को शासन द्वारा प्रेषित संशोधित अधियाचन में 07 पदों को पृथक करते हुये पुलिस उपाधीक्षक के रिक्त 10 पदों को ही इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया गया है।