सत्येंद्र साहनी सुसाइड केस में ED की एंट्री से बढ़ सकती है गुप्ता बंधुओं की मुश्किलें
दून पुलिस को मनीलांड्रिंग की आशंका, SSP ने ईडी को लिखा पत्र
देहरादून। देहरादून के नामी बिल्डर सत्येंद्र साहनी सुसाइड केस में गुप्ता परिवार और विभिन्न माध्यमों से संदिग्ध धनराशि के लेनदेन के दृष्टिगत देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) से पत्राचार किया है। पूरे मामले में मनीलॉन्ड्रिंग की संभावनाओं को देखते हुए प्रवर्तन निदेशालय की टीम मामले की विस्तृत जांच कर सकती है।
थाना राजपुर में पजीकृत मु0अ0सं0 119/ 24 धाराः 306,420,385 भादवि बनाम अनिल कुमार गुप्ता व अजय कुमार गुप्ता के केस में विवेचना के दौरान प्रोजेक्ट कंपनी के खातों में गुप्ता परिवार व विभिन्न माध्यमों से बड़ी धनराशि के ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है, उक्त कंपनियां कोई shell कंपनी ना हो या कंपनी में विभिन्न माध्यमों से धनराशि के संदिग्ध ट्रांजैक्शन के संबंध में मनीलॉन्ड्रिंग की संभावनाओं की दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रवर्तन निदेशालय से पत्राचार किया गया