पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत का प्रयास रंग लाया
बड़कोट में बंद पड़े लकड़ी के फुटकर डिपो को फिर शुरू करने की कवायद तेज
बड़कोट। पूर्व पालिकाध्यक्ष अतोल रावत के प्रयास से नगर पालिका बड़कोट में आम जनता को जलौनी लकड़ी उपलब्ध कराने के लिए फिर से फुटकर डिपो संचालित करने की कवायद शुरू हो गई है।
दरअसल, पूर्व में सरूखेत में वन विभाग की जमीन पर फुटकर डिपो था, लेकिन वन विभाग द्वारा अब इस जमीन को अन्य उपयोग में लेने के कारण डिपो बंद हो गया था। इससे आम जनता को जलौनी लकड़ी मिलने में भारी परेशानी हो रही थी।
आम जनता की समस्या को देखते हुए नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष अतोल रावत ने लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता से पीडब्ल्यूडी निरीक्षण भवन के पीछे खाली विभागीय भूमि पर वन निगम का अस्थाई डिपो संचालित करने का अनुरोध किया था। रावत के अनुरोध पर अधिशासी अभियंता ने सहमति दे दी है।
प्रभागीय लौगिंग अधिकारी (डीएलएम) पुरोला सत्यपाल सिंह ने अधिशासी अभियन्ता पीडब्ल्यूडी से उक्त स्थान पर फुटकर डिपो हेतु अस्थाई टिन सेड बनाने के लिए सहमति मांगी है।