ऊधमसिंह नगर। मोटरसाइकिल सवार दो हमलावर नानकमत्ता साहिब गुरुद्धारे के कार सेवा डेरा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह को गोली मारकर फरार हो गए। डेरे में मौजूद कार सेवक उन्हें अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। डेरा प्रमुख की हत्या की खबर सुनते ही अस्पताल और गुरुद्धारे के बाहर लोगों की भीड़ जमा हो गई। बाबा की हत्या से तराई क्षेत्र में तनाव फैलने की आशंका को देखते हुए पुलिस को सतर्क कर दिया गया है।
हत्याकांड की सूचना मिलते ही एसएसपी मंजूनाथ टीसी और अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। पुलिस का कहना है कि अभी तक हमलावरों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। हमले की वजह भी नहीं पता चल पाई है। घटना की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है।
बाबा तरसेम सिंह रोजाना की तरह सुबह 6.30 बजे गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान बाइक पर आए दो पगड़ीधारियों ने बाबा को गोली मार दी और भाग गए। बाबा तरसेम सिंह को पेट और गर्दन पर दो गोली लगी है। डेरे में मौजूद सेवकों ने उनको तत्काल खटीमा अस्पताल पहुंचाया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस महानिदेशक अभिनव कुमार ने हत्याकांड की जांच के लिए एसआईटी गठित की है। एसटीएफ के साथ कई पुलिस टीमें भी हमलावरों की तलाश में लगी हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा तरसेम सिंह की हत्या पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने घटना की जांच और आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए डीजीपी को सख्त निर्देश दिए हैं।