कर्णप्रयाग। डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग में एनएसएस के सहयोग से कालेज के उभरते हुए चित्रकार छात्र अजय कुमार द्वारा बनाये गये चित्रों और पोस्टरों को आर्ट गैलरी के माध्यम से प्रदर्शित किया गया।
वृहस्पतिवार को प्राचार्य प्रो.के.एल.तलवाड़ ने ऑडिटोरियम में लगाई गई प्रदर्शनी का फीता काट कर विधिवत उद्घाटन किया। प्राचार्य के कहा कि अजय कुमार का व्यक्तित्व कला की दृष्टि से बहुत ही सराहनीय है। किसी भी व्यक्ति का पोट्रेट बनाने में अजय को महारत हासिल है। मतदाता जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण व गंगा स्वच्छता पर अजय ने अपनी बेहतरीन कला का प्रदर्शन किया है। अजय को इसी क्षेत्र में अपना कॅरिअर बनाना चाहिए, इसके लिए महाविद्यालय परिवार पूरा सहयोग करेगा।
विशिष्ट अतिथि गोविंद सिंह तोपाल ने कहा कि जनपद चमोली के थापली डांग बणियास ग्राम निवासी अजय अत्यंत साधारण परिवार से ताल्लुक रखता है किंतु प्रतिभा का धनी है।इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के सर्वश्रेष्ठ सांस्कृतिक कलाकार विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया। नमामि गंगे अभियान के अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़े में बनाये गये पोस्टरों को भी प्रदर्शित किया गया। एनएसएस स्वयंसेवियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुतियां दी।
आर्ट गैलरी के आयोजन में एनएसएस की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा.चन्द्रावती टम्टा ,कार्यक्रम अधिकारी डा.हिना नौटियाल व नमामि गंगे के नोडल अधिकारी डा.तौफिक अहमद सहित एनएसएस स्वयंसेवियों का विशेष सहयोग रहा। इस मौके पर प्रो.भारती सिंघल, डा.अखिलेश कुकरेती सहित समस्त महाविद्यालय स्टाफ मौजूद रहा।