PM USHA: कर्णप्रयाग पीजी काॅलेज को मिले 5 करोड़ रुपए
रानीखेत (अल्मोड़ा), पाटी(चंपावत) और खिर्सू(पौड़ी) को भी मिली इतनी ही धनराशि
देहरादून। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग की बैठक में प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत डा.शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कर्णप्रयाग को पांच करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस अभियान के अंतर्गत पूरे भारतवर्ष से 29 राज्यों/केन्द्र शासित प्रदेशों से दो वर्गों में पहला कालेजों को शिक्षा को मजबूती प्रदान करने तथा दूसरा समलैंगिक समानता हेतु प्रतिभागिता के लिए प्रस्ताव मांगे गये थे।
फरवरी माह में परियोजना अनुमोदन बोर्ड (पीएबी)की बैठक में जानकारी दी गई कि संपूर्ण भारतवर्ष से 2402 प्रस्ताव प्राप्त हुए थे। इनमें से कुल 362 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई। प्राचार्य प्रो. के.एल. तलवाड़ ने बताया कि पहले वर्ग (जीएससी)में उतराखंड के चार महाविद्यालयों के प्रस्ताव को स्वीकृति दी गई है। कर्णप्रयाग महाविद्यालय के अलावा रानीखेत (अल्मोड़ा),पाटी(चंपावत)और खिर्सू(पौड़ी) को पांच करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृति मिली है। इस धनराशि को महाविद्यालय विकास के अंतर्गत निर्माण कार्य, सौंदर्यीकरण, प्रयोगशाला सुदृढ़ीकरण, हॉस्टल निर्माण व पुस्तकालय विस्तार आदि हेतु व्यय किया जायेगा।
परियोजना अनुमोदन बोर्ड में उतराखंड राज्य से अपर सचिव डा.आशीष श्रीवास्तव,संयुक्त निदेशक प्रो.ए.एस.उनियाल, रूसा सलाहकार डा.के.डी.पुरोहित व डा.एम.एस.एम.रावत ने प्रतिभाग किया था। कर्णप्रयाग महाविद्यालय से प्रस्ताव भूमि-भवन समिति के डा.वाई.सी.नैनवाल व जे.एस.रावत द्वारा तैयार किया गया था। कालेज की इस उपलब्धि पर महाविद्यालय परिवार व क्षेत्रवासियों प्रसन्नता जताते हुए प्राचार्य को शुभकामनाएं दी हैं।