देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने छेदीराग भारती, निवासी तप्पड़ हरबर्टपुर, विकासनगर, विनय कुमार बाल्मिकी, निवासी शक्ति विहार, तेलीवाला, रुड़की, हर्ष रत्नाकर, निवासी काशीपुर, ऊधमसिंह नगर और एडवोकेट राकेश कुमार पार्चा निवासी ऋषिकेश को उत्तराखण्ड सफाई कर्मचारी आयोग में सदस्य नामित किया है।
नामित सदस्यों को उनके कर्तव्यों, दायित्वों, अधिकारों एवं सेवावधि के सम्बन्ध में सम्बन्धित प्रशासकीय विभाग के द्वारा पृथक से आदेश निर्गत किये जाएंगे।