देश-विदेश

इन बैंकों में एफडी कराने पर मिल रहा सबसे ज्यादा ब्याज

नई दिल्ली: देश में ज्यादातर लोगों को एफडी (FD) में निवेश करना पसंद करते हैं। एफडी में निवेश करने के कई फायदे मिलते हैं। अगर आप भी एफडी कराने की सोच रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। देश में कई बैंकों ने बीते दिनों एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ाया है। इन बैंकों में एफडी कराने पर 8 फीसदी तक का ब्याज मिल रहा है। हालांकि एफडी कराने से पहले आपको कई बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है। एफडी के लिए सही टेन्योर को चुनना जरूरी है। अगर आप मैच्योरिटी से पहले विड्रॉल करते हैं तो आपको जुर्माना देना पड़ेगा। एफडी मैच्योर होने से पहले उसे ब्रेक करने पर आपको एक फीसदी तक की पेनल्टी देनी पड़ेगी। वहीं एक एफडी में सारा पैसा लगाने की जगह आप अलग-अलग एफडी खोल सकते हैं, जिससे पैसों की जरूरत पड़ने पर आप एफडी को तोड़ सकें। आईए आपको बताते हैं ऐसे कौन से बैंक हैं, जो इस समय एफडी पर सबसे ज्यादा ब्याज दे रहे हैं।

अवधि बैंक का नाम ब्याज दर (%) ₹10,000 कितना बढ़ेगा
1 वर्ष इंडसइंड बैंक 7.5 ₹10,771
आरबीएल बैंक 7.5 ₹10,771
बंधन बैंक 7.25 ₹10,745
डीसीबी बैंक 7.25 ₹10,745
यस बैंक 7.25 ₹10,745
2 वर्ष आरबीएल बैंक 8 ₹11,717
आईडीएफसी फर्स्ट बैंक 7.75 ₹11,659
डीसीबी बैंक 7.55 ₹11,614
इंडसइंड बैंक 7.5 ₹11,602
यस बैंक 7.25 ₹11,545
3 वर्ष डीसीबी बैंक 7.6 ₹12,534
आरबीएल बैंक 7.5 ₹12,497
बंधन बैंक 7.25 ₹12,405
इंडसइंड बैंक 7.25 ₹12,405
यस बैंक 7.25 ₹12,405
5 वर्ष डीसीबी बैंक 7.4 ₹14,428
इंडसइंड बैंक 7.25 ₹14,323
यस बैंक 7.25 ₹14,323
आरबीएल बैंक 7.1 ₹14,217
आईसीआईसीआई बैंक 7 ₹14,148

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button