अपराध

आयकर विभाग मे कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख ठगे

दून पुलिस की गिरफ्त में आया शातिर नटवरलाल  

देहरादून। थाना बसन्त विहार में वादि पवन कुमार पुत्र शंभू प्रसाद, निवासी 183 शास्त्रीनगर सीमाद्वार द्वारा प्रार्थना पत्र दिया कि टीकम सिंह राठौर पुत्र खुशी राम राठौर निवासी टाइप-2, मकान नंबर 8, फॉरेस्ट कॉलोनी जलागम निदेशालय इंदिरानगर वसंतविहार, देहरादून ने स्वयं को आयकर विभाग में असिस्टेंट कमांडेंट बताकर उन्हें आयकर विभाग मे कंप्यूटर ऑपरेटर की नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे 12 लाख रूपये ले लिये गये। उक्त सम्बंध में थानाध्यक्ष बसंत विहार द्वारा प्रार्थना पत्र की जांच कराई गई तो जानकारी प्राप्त हुई कि आयकर कार्यालय में टीकम सिंह राठौर नाम का कोई व्यक्ति नौकरी नहीं करता। आवेदक के साथ टीकम सिंह राठौड़ द्वारा की गई धोखाधड़ी के संबंध में थाना बसंत विहार में अंतर्गत धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत किया गया।

अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया। टीम को अभियुक्त टीकम सिंह राठौर के सम्बंध में जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि अभियुक्त फॉरेस्ट कॉलोनी जलागम निदेशालय सीमाद्वार में अपने पिता के साथ रहता है, अभियुक्त के पिता द्वारा बताया गया कि उनके पुत्र टीकम सिंह राठौर द्वारा कई अन्य लोगों के साथ धोखाधड़ी की गई है, जिसे उनके द्वारा पूर्व में ही अपनी चल-अचल संपत्ति से बेदखल कर दिया गया था तथा अभियुक्त वर्तमान में उनके साथ नही रहता है, जिस पर पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु सभी संभावित स्थानों में दबिश दी गई लेकिन अभियुक्त अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार अपने ठिकाने व फोन नम्बर बदल रहा था।

इसी बीच पुलिस टीम को मुखबिर के माध्यम से अभियुक्त के फ्रेडस कालोनी, डिफेंस कालोनी क्षेत्र में किराये का कमरा लेकर छिपे होने की जानकारी प्राप्त हुई, जिस पर पुलिस टीम द्वारा दिनांक 19 मई 24 को मुखबीर की सूचना पर अभियुक्त टीकम सिंह राठौर पुत्र खुशीराम राठौर को उसके डिफेंस कालोनी स्थित किराये के कमरे से गिरफ्तार किया गया।

नाम पता अभियुक्त :-

टीकम सिंह राठौर पुत्र खुशीराम राठौर, निवासी टाइप-2, मकान नंबर 8/2 फॉरेस्ट कॉलोनी जलागम निदेशालय सीमाद्वार देहरादून, हाल किराएदार फ्रेंड्स कॉलोनी डिफेंस कॉलोनी, थाना नेहरू कॉलोनी, उम्र 29 वर्ष।

पुलिस टीम :-

(1) उ0नि0 पंकज महिपाल, चौकी प्रभारी इंदिरा नगर
(2) का0 अनुज
(3) का0 गौरव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button