स्वास्थ्य
आपदाग्रस्त राना गांव में स्वास्थ्य शिविर में 118 मरीजों का उपचार

बड़कोट। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीएस रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आपदाग्रस्त राना गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच के साथ साथ मरीजों को प्राथमिक उपचार की जरूरी दवाएं उपलब्ध कराई गई।
स्वास्थ्य शिविर में कुल 118 लोग लाभान्वित हुए, जिनमें से 38 की बीपी जांच, 34 की शुगर जांच, 45 को दवाई वितरण किया गया तथा एक गर्भवती महिला को जरूरी दवाएं उपलब्ध कराने के अतरिक्त एक गर्भवती महिला को सीएचसी बड़कोट हेतु रेफर किया गया। गर्भवती महिलाओं को आयरन कैल्शियम तथा बच्चों को एलबेंडाजोल भी वितरित की गई।
शिविर में नोडल अधिकारी श्याम सिंह चौहान, डॉ. लोकेश, डॉ. पवन कठैत, डॉ. अकेता कठैत, नर्सिंग अधिकारी अमर घोष, सीएचओ अनिशा, एएनएम रंजू, चंद्रकला एवं आयुष विभाग की टीम मौजूद रहीं।