राजकाज
उपनल कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का भी मिलेगा मानदेय

देहरादून। उपनल कर्मचारियों को हड़ताल अवधि का भी मानदेय मिलेगा। शासन ने सोमवार को इस बाबत आदेश जारी कर दिया है।
आदेश में कह गया है कि उपनल के माध्यम से आउटसोर्स द्वारा विभिन्न सरकारी विभागों, सार्वजनिक उपक्रमों व स्थानीय निकायोें आदि में कार्यरत कार्मिक, जो 10 नवंबर से 25 नवंबर 2025 तक हड़ताल में रहे हों, की हड़ताल अवधि का उन्हें देय अर्तित अवकाश में परिवर्तित/समायोजित कर विनियमित करते हुए उन्हें मानदेय का भुगतान किया जाए।




