उत्तराखंड
दुःखदः पिकअप में दम घुटने से दो व्यक्तियों की मौत

अल्मोड़ा। भिकियासैंण में कल शाम करीब 6. 30 बजे जैनल चौराहे के पास एक पिकअप वाहन में दो व्यक्ति बेहोश मिले। पुुलिस ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिकियासैंण पहुंचाया, जहां डाॅक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार संभवतः दोनों व्यक्ति वाहन के भीतर पेट्रोमैक्स जलाकर सो गए थे, जिसके कारण दम घुटने से दोनों की मृत्यु हो गई।
मृतकों का विवरण
01. अलाउदीन पुत्र जलाउदीन 42 निवासी ग्राम पीपली अहीर, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उ.प्र.)
02. रवि पुत्र गंगा राम 30, निवासी ग्राम महमूदपुर कैशो, थाना ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उ.प्र.)



