कर्णप्रयाग महाविद्यालय के रोवर-रेंजर दल ने रामनगर समागम 2025 में हासिल की शानदार सफलता

कर्णप्रयाग। डॉ. शिवानंद नौटियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कर्णप्रयाग के रोवर-रेंजर दल ने रामनगर महाविद्यालय में दिनांक 6 नवंबर से 10 नवंबर तक आयोजित रोवर-रेंजर समागम 2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्थान प्राप्त किया। दल का नेतृत्व रोवर लीडर डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी और रेंजर लीडर डॉ. पूजा भट्ट ने किया। उनके मार्गदर्शन में रोवर-रेंजर प्रतिभागियों ने श्रेष्ठ अनुशासन, टीम भावना और दक्षता का परिचय दिया।
कर्णप्रयाग महाविद्यालय के रेंजर दल ने प्रतियोगिताओं में नाटक में प्रथम स्थान, रोवर दल ने नाटक में तृतीय स्थान, पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान, झांकी प्रतियोगिता में रोवर और रेंजर दल ने संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत नृत्य में रोवर दल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। इस दल में रोवर के रूप में राहुल, रोहित, सौरभ, आयुष सिंह, आयुष, आयुष्मान, आदित्य व जगदीश शामिल थे, जबकि रेंजर दल में सलोनी, आयशा, नेहा, निधि, आरुषि, जाह्नवी, मल्लिका और प्रियंका ने भाग लिया। इन सभी ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से महाविद्यालय का गौरव बढ़ाया।
इस उल्लेखनीय सफलता के बाद दल जब अपने महाविद्यालय लौटा तो विद्यार्थियों और प्राध्यापकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। समागम में भारत स्काउट गाइड उत्तराखंड द्वारा डॉ. हरीश चंद्र रतूड़ी को विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक की जिम्मेदारी सौंपी गई, जिसका उन्होंने निष्ठा और निष्पक्षता के साथ निर्वहन किया। यह दायित्व उनके नेतृत्व कौशल और स्काउटिंग क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है।
महाविद्यालय के प्राचार्य ने सभी प्रतिभागियों और उनके लीडर्स को बधाई देते हुए कहा कि रोवर-रेंजर दल ने अपनी अनुशासित कार्यशैली, सामूहिक सहयोग और रचनात्मक प्रतिभा से महाविद्यालय का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की उपलब्धियाँ विद्यार्थियों में सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को सशक्त बनाती हैं तथा उन्हें राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित करती हैं।
इस सफलता से समूचे महाविद्यालय परिवार में हर्ष और गर्व का वातावरण व्याप्त है।



