उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया शुरू
25 में तक जमा करनी होगी सदस्यता सूचियां
देहरादून। लोकसभा सामान्य निर्वाचन मतदान संपन्न होने के बाद अब उत्तराखंड के सबसे बड़े संगठन उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्वाचन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।
आज पदम सिंह शिक्षक भवन रेसकोर्स देहरादून में प्रांतीय एवं जनपदीय तदर्थ समितियों की संयुक्त बैठक में संघ की निर्वाचन प्रक्रिया अति शीघ्र संपन्न कराने की रणनीति पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया। साथ ही शिक्षकों के लंबित विषयों, जिसमें गोपनीय आख्या में शीथलीकरण करनेे, अवकाश अवधि में कार्य की सापेक्ष अनुसार उपार्जित एवं प्रतिकर अवकाश देने, माध्यमिक शिक्षकों की भांति ही बेसिक संवर्ग के शिक्षकों को भी अंतरमंडलीय स्थानांतरण में पारस्परिक स्थानांतरण की सुविधा अनुमन्य करने सहित पिछले दिनों महानिदेशक एवं निदेशक सहित विभागीय उच्च अधिकारियों की बैठक में रखे गए विभिन्न प्रकरणों पर शीघ्र कार्रवाई की मांग की गई।
बैठक में प्रांतीय पदाधिकारी मनोज तिवारी, विनोद रतुरी, दिगंबर सिंह नेगी, मनोज जुगरान, जेपी वर्मा, वीरेंद्र कटायत, किशोर जोशी, धर्मेंद्र सिंह रावत, विनोद लखेड़ा, जगदीश भंडारी, मुकेश सिंह चौहान, जितेंद्र चौधरी, विक्रम सिंह झिंगवान, दिनेश भट्ट, प्रीतम सिंह बर्थवाल, दीपक फर्त्याल, डीगर सिंह पडियार, नंदराम, मुकेश सिंह नेगी, मनीष सिंह राणा, नितिन सिंह गिल, त्रिलोचन जोशी, शैलेश जोशी, पूरन सिंह बोरा, देवेश डोभाल, दीपक सजवान और रघुवीर सिंह बुटोला आदि मौजूद रहे।