गढ़वाल विश्वविद्यालय के नवनियुक्त DSW प्रो. गुसांई ने संभाला कार्यभार

श्रीनगर। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि के नवनियुक्त अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रो. ओम प्रकाश सिंह गुसांई ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इस दौरान उन्होंने छात्र संघ पदाधिकारियों की बैठक भी ली।
प्रो. गुसांई ने कहा कि गढ़वाल विवि के भीतर शैक्षणिक महौल बनान और छात्रों की मूलभूत सुविधाओं में सुधार उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने कहा कि जल्द ही गढ़वाल विवि में छात्र संघ समारोह सहित वार्षिकोत्सव मनाया जायेगा। इसको लेकर 3 मार्च को छात्रसंघ पदाधिकारियों से वार्ता की जायेगी। होली के बाद छात्र संघ समारोह कराने का पूरा प्रयास रहेंगा। प्रो. गुसांई ने बताया कि दो तीन के भीतर डीएसडब्ल्यू बोर्ड का भी गठन कर दिया जायेगा।
बताते चले की प्रो. ओपीएस गुसांई इससे पहले 2011 से 2013 तक गढ़वाल विवि के उप परीक्षा नियंत्रक और 2014 में परीक्षा नियंत्रक, 2015 से 2021 तक आईक्यूएसी के निदेशक पद पर तैनात रहें। साथ ही 2017 से 2018 तक फैकल्टी डेवलपमेंट सेंटर के निदेशक भी रहें। इस मौके पर निर्वतमान डीएसडब्ल्यू प्रो. महावीर सिंह नेगी के साथ ही छात्र संघ अध्यक्ष जसवंत राणा, विवि प्रतिनिधि आशीष पंत सहित आदि मौजूद थे।