उत्तराखंड
किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए SIT गठित
12 पुलिस कर्मियों का दूसरे जिलों में तबादला

देहरादून। पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने काशीपुर के किसान सुखवंत सिंह आत्महत्या प्रकरण की जांच के लिए आईजी एसटीएफ नीलेश भरणे की अध्यक्षता में एसआईटी गठित की है। जबकि, टनकपुर में तैनात सीओ वंदना वर्मा और चम्पावत में तैनात इंस्पेक्टर दिवान सिंह बिष्ट व उप निरीक्षक मनीष खत्री को समिति का सदस्य बनाया गया है।
इस पूरे प्रकरण में जिन 12 पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हुई थी, उनका चमोली और रुद्रप्रयाग तबादला किया गया है।





